ऑनलाइन धोखा
पब में चकाचक रौशनी फैली हुई थी ।चारो तरफ रगं-बिरगीं तेज लाइट का प्रकाश माहौल को और भी नशीला बना रहा था। ऑर्केस्ट्रा पर एक लड़की जिसने नाम मात्र के ही कपड़े पहन रखे थे, अपने उत्तेजक डांस से वहां मौजूद लोगो के नसों में उत्तेजना भर रही थी। सभी लोग उसकी तरफ ललचाई व वासना भरी नजरों से देख रहे थे। सभी नशे में झूमते हुए डांस कर रहे । हॉल में रोहन और मोहित भी बैठे हुए थे। वो एक तरफ मेज़ पर बैठे हुए थे ।दो- पैग वो पी चुके थे और लड़की के उत्तेजक डांस से अच्छे खासे उत्तेजित हो गये थे।
“मोहित यार बहुत दिन हो गए कोई तितली नहीं फंसी”
रोहन ने वहां मौजूद लड़कियों पर निगाह मारते हुए कहा। नशे की वजह से आवाज भी लडखड़ा रही थी।
“सही कह रहा हैयार ” मोहित ने होठो पर जीभ फिराते हुए कहा। “पता नहीं आज कल की लड़किया कैसी है जरा सा भाव दो तो शादी की बात शुरू कर देती है ” मोहित ने मुंह बनाते हुए कहा । रोहन ने सहमति में गर्दन हिलायी और अपने व्हिस्की के गिलास को उठा लिया तो मोहित ने भी ऐसा ही किया ! दोनों काफी देर तक लड़कियों की बात करते रहे । जब वे पब से निकले तो उनके पैर लड़खड़ा रहे थे ! दोनों अपने हॉस्टल की तरफ चल दिए । रोहन ने अपनी कार को हॉस्टल की तरफ मोड़ दिया। मगर दोनो के दिमाग पर वासना भारी थी।
************
रोहन दिल्ली में रहता था । पापा बहुत बड़े बिज़निस मैन थे । पैसो की कमी नहीं थी और यही कारण था जो कि रोहन एक बिगड़ैल लड़का बन चुका था। आये दिन रोहन और मोहित शबाब ,शराब और कबाब का मज़ा लिया करते। फ़िलहाल रोहन देहरादून में पढाई कर रहा था । हॉस्टल में रहता था वहीँ मोहित उसे मिला ! दोनों बिगड़े हुए थे ! शराब और शबाब के शौक़ीन । न जाने कितनी लड़कियों को फंसाकर उनकी ज़िन्दगी बर्बाद कर चुके थे ! उनका यही शौक था जो दिन ब दिन बढ़ता जा रहा था !
******
रोहन हॉस्टल में पहुँच कर सीधा बेड पर लेट गया । नशे से आँखे भारी थी । आँखो के आगे वो ही पब वाली लड़की फिर रही थी। ठड़ी आह भरकर मोबाइल उठा लिया।फेसबुक खोला तो देखा फेस बुक पर मैसेज पड़े थे।उसने सभी मैसेज पढ़े । फ्रेंड रिक्वेस्ट में उसे कजरी नाम की रिक्वेस्ट आ रही थी । उसने एक्सेप्ट की तो पता चला की उसका मैसेज भी था ।
‘हेलो ‘रोहन ने भी तुरंत लिखा ‘हेलो जी आप कौन ?’ मगर उधर से कोई जवाब नहीं आया तो रोहन ने उसकी प्रोफाइल देखी ।कजरी इसी महीने ही फेसबुक से जुडी थी । फोटो कोई नहीं था । प्रोफाइल पिक्चर भी नही थी।
तभी उस तरफ से मैसेज आया ।
‘जी ”
“आपका मैसेज आया था ” रोहन ने लिखा !
“बाबू जी गलती से हो गया जी ” लड़की ने लिखा । ” कोई बात नही” रोहन ने लिखा। और मोबाइल एक तरफ रखकर लेट गया।
****
सुबह नहा धोकर नाश्ता कर रहा था। रात वाली बात उसे याद तक भी नही थी। तभी मोबाइल पर फेसबुक मैसेज आया।रोहन ने नाश्ता करते हुए ही मैसेज देखा तो उसी लड़की का मैसेज था। “राम-राम जी” रोहन को हंसी आ गई। उसने लिखा “हा हा हा” उधर से कजरी का मैसेज आया” आप हँसे क्यो बाबू जी” ” वो इसलिये की तुम्हारी बात लिखने का तरीका अलग है ” रोहन को मजा आ रहा था।
” बाबू जी हमारे गाँव में अईसन ही बोलत है””ठीक है मुझे कॉलेज जाना है अभी “,कहकर रोहन कॉलेज चला गया।
******
“अच्छा अच्छा मेरा नाम रोहन है दिल्ली में रहता हुं,मुझसे दोस्ती करोगी ?” रात को रोहन ने कजरी से कहा। दिन भर कजरी रोहन के दिमाग मेें रही ।उसका खुराफाती दिमाग कााा करने लगा था। सोचा कि गााँव की लड़की है ज्यादा परेशानी नही होगी। “ना ही बाबू जी आप तो लड़के है ”
“तो क्या हुआ मैं तुम्हे फेस बुक चलाना सिखाऊंगा और हम बात ही तो कर रहे है क्या बात करना भी गलत है बताओ ” रोहन ने बडे तरीके से बात कही।” वो सब तो ठीक है पर बाबू
” अरे कुछ नही होगा मै भी अकेला हूँ तुमसे बात कर लिया करूगां तो मेरा मन भी बहल जाएगा मै बहुत अकेला हूँ” इसी तरह धीरे धीऱे रोहन उससे चैटिंग करता और उसे फांसने के लिए कभी उसके मोबाइल में पैसे डलवाता । कभी उसकी तारीफ़ करता कुल मिलाकर वो अपनी योजना में सफल होता जा रहा था ! वो खिलाडी था इस खेल का ,मॉडर्न से मॉडर्न लड़कियों को फंसाने का हुनर था कजरी तो फिर भी गाँव की थी । रुड़की में कोई गाँव था उसी में रहती थी । आठ क्लास पास थी उम्र भी 16 साल । रोहन उसे किसी भी हालत में छोड़ने वाला नहीं था ।
*****
“कजरी एक बात कहुुं बुरा तो नहीं मानोगी ” रोहन ने मैसेज किया !
“नहीं बाबू जी मैं काहे बुरा मानूंगी ”
“मैं तुमसे प्यार करने लगा हूं”
काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया रोहन ने कई बार हैल्लो लिख कर भेजा । मगर कोई जवाब नहीं । रोहन को लगा शायद वो बुरा मान गई है। “बाबू जी ये आप क्या कह रहे है हमका यकीन नाही आ रहा ” काफी देर बाद कजरी का जवाब आया ।
“कजरी मुझे नहीं पता तुम कैसी हो कैसी सूरत है मगर फिर भी मुझे तुमसे प्यार हो गया है क्या तुम मुझसे प्यार नहीं करती ?”
“बाबू जी प्यार हम भी करने लगी हूँ पर हमरी सहेली कहत रही की शहरी बाबू धोखा देते है ”
“अरे नहीं पगली हर कोई ऐसा नहीं होता मुझ पर यकीन करो ” रोहन का फेंका तीर निशाने पर लगा !कजरी ने भी हाँ कह दी थी ! रोहन पक्का खिलाडी था धीरे धीरे ही वो आगे बढ़ रहा था !
********** ” कजरी मैं तुम्हे देखना चाहता हूँ की मेरी कजरी कैसी है तुमने तो मेेेरा फोटो देख ही लिया है मगर तुमने तो मुझे फोटो भी नहीं दिखाया ” रोहन ने चैट किया और मीठी सी शिकायत की !
“बाबू जी मुझे फोटो डालना नहीं आता ”
“मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ कजरी । मैं तुम्हारे बगैर नहीं रह सकता ”
“अभी नहीं कुछ दिन बाद बापू कहीं जाएंगे तो मैं बता दूंगी ” ” ठीक है ”
दोनों की ऑनलाइन मुहब्बत अपने जोरो पर थी । रोहन किसी भी हालत में कजरी को पाना चाहता था । पहले मौके पर ही।
कई दिनों बाद कजरी ने उसे मिलने को कहा । रोहन ने भी हाँ कह दी आखिर वो दिन आ ही गया था जिसके लिए उसने इतना ड्रामा किया था ।
वो कार में सझ धज कर रुड़की के लिए निकल गया । हीरापुर गाँव के बाहर गाड़ी रोक के कजरी का नंबर मिलाया ।
“हेलो कजरी कहाँ हो ”
“बाबू जी मैं बाग़ में हूँ वहीँ आ जाओ ” रोहन ने देखा थोड़ा आगे ही आम का लम्बा चौड़ा बाग़ था ।उसने गाडी वही ले जाकर कड़ी कर दी । और बाग़ में घुस गया थोड़ा आगे जाकर ही उसे एक लड़की दिखाई दी । बेहद खूबसूरत थी वो । रोहन ने कहा ” कजरी मैं रोहन ” कजरी ने गर्दन हाँ में हिलायी ! रोहन ने उसे गले लगा लिया ! शर्माती हुई कजरी भी उसकी बाहों में सिमट गई!
“तुम बहुत खूबसूरत हो कजरी”
“कजरी शरमाते हुए बोली बाबू जी आप भी ”
दोनों बहुत देर तक बातें करते रहे । रोहन ने कस्मे वादे किये की वो सिर्फ कजरी से ही शादी करेगा । वह उसे हर तरह से फाँसना चाहता था।
“कजरी चलो कहीं घूमने चलते है ”
“कहाँ बाबू जी ”
“बस वैसे ही सड़को पर ”
“मगर बापू आ गए तो …?”
“कुछ नहीं होगा हम जल्दी आ जायेंगे कार से जाएंगे ”
“मगर…”
“अगर मगर छोडो आओ ” कह कर रोहन ने उसे गाडी की तरफ ले गया । और गाडी मोहित के फॉर्महॉउस की तरफ मोड़ दी ! चाबी उसने पहले ही ले ली थी ! पूरा प्लान था ।कजरी बेहद हसीन थी ।रोहन की वासना बढती जा रही थी।कजरी डरी डरी सी बैठी थी ।लहगां चोली मे उसका यौवन हलकारे मार रहा था।आधे घंटे बाद गाडी फॉर्महॉउस में थी
“बाबू जी इ हमका कहाँ ले आये ?
“अरे कहीं नहीं ये मेरे दोस्त का फॉर्म हाउस है आओ “मगर बाबू जी ….मगर रोहन उसका हाथ पकड़कर अंदर ले गया ! फॉर्महॉउस बिलकुल खाली था । अंदर कमरे में पहुंचकर रोहन ने चिटकनी लगा दी !
“इ का कर रहे हो बाबू जी दरवाज़ा काहे लगा दिया ?”
“इतने दिन बाद कजरी तुम मुझे मिली हो मैं तुमसे प्यार करूँगा ” इतना कह कर उसने कजरी को बाहों में भर लिया ! कजरी कसमसा उठी अपने आपको छुड़ाने लगी ” नहीं बाबू जी शादी से पहले नहीं ”
“शादी भी हो जायेगी कुछ गलत नहीं है वो अपने होठो को उसके होठो के करीब करता हुआ बोला।
“नहीं बाबू जी ये गलत है हमका घर जान दो ” मगर रोहन ने नहीं सुनी उसे तो सिर्फ कजरी का बदन दिखाई दे रहा था । कजरी पूरी कोशिश कर रही थी छूटने की मगर रोहन की पकड़ मज़बूत थी । रोहन ने उसकी चुनरी उतार कर फैकं दीी।
“बाबू जी मैं शोर मचा दूंगी ”
“शोर मचाएगी हरामजादी शोर मचाएंगी ..एक थप्पड़ उसने कजरी के गाल पर मारा कजरी के आँख से आँसू बह निकले । वो धोखा खा चुकी थी ।” बाबू जी मुझे छोड दो “कजरी की चीखे गूँज रही थी ! वासना का खेल खेला जा रहा था । वो छटपटा रही थी मगर रोहन पर कोई असर नहीं ।
कजरीअपनी इज़्ज़त लुटा चुकी थी !
लुटी पिटी कजरी को रोहन गाँव के बहार छोड़कर चला गया !
********
रोहन नशे में हॉस्टल पहुंचा । कपडे बदलकर सोने की तैयारी कर रहा था ।रह रह कर उसे कजरी का जिस्म याद आ रहा थाा। कजरी से अब चैट का मतलब नहीं था ,कजरी को ब्लॉक कर दिया था ।
अगले दिन शाम को रोहन कमरे पर आया । चाय बनाकर कुछ पढ रहा था। तभी दरवाज़े की बेल बजी । उसने दरवाज़ा खोला । वार्डन था ।
उसने रोहन को एक लिफाफा दिया । रोहन ने पूछा कौन दे गया है । तो उसने कहा कोई लड़का था आपका दोस्त बता रहा था ! दरवाज़ा बंद करके उसने लिफाफा खोला तो …. पैरों तले से ज़मीन निकल गयी ! हवा खराब हो गई। माथे पर पसीना था हाथ काँप रहे थे । लिफाफे में उसकी और कजरी कीे रेप की फोटो थी । रोहन रेप करता हुआ साफ़ दिखाई दे रहा था । फोटो के साथ एक लेटर भी था । उसमे लिख था ।
” रोहन मेरे पास तुम्हारे और भी फोटो है ऐसे ही सोच रहा हूँ फेसबुक पर पोस्ट कर दूँ ।मगर मैं नहीं चाहता की कोई शरीफ आदमी बदनाम हो । इसलिए आप बस 5 लाख रुपये लेकर मसूरी के पास एक सुनसान बहुत बड़ा बांग्ला है वहां आ जाओ । तुम्हे ढूंढ़ने में परेशानी नहीं होगी । चालाकी कोई नहीं । कल शाम , अकेले ”
बस इतना ही लिखा था । रोहन के जिस्म से जैसे जान ही निकल गयी हो । वो सोच रहा था की कौन हो सकता है ये जो मुझे ब्लैक मेल कर रहा है । और उसने फोटो कब खींची , दिमाग सुन्न पड़ गया था । मगर क्या हो सकता था ।उसने तुरंत 5लाख रूपये का इंतज़ाम किया ।
********
अगले दिन शाम को वो बंगले के बाहर खड़ा था । मगर उसे कोई नहीं दिखाई दिया । अंदर की तरफ गया उसे एक अपनी ही उम्र का लड़का दिखाई दिया । चेहरे से ही क्रूर दिखने वाला वो शख्स होठो में सिगरेट दबाये उसे ही देख रहा था !
“पैसे ले आये रोहन ?”
“कौन हो तुम ,?”
“सवाल नहीं पैसे दो और निकल लो ”
“मगर नेगेटिव ”
“अभी तो पहली क़िस्त है मिल जाएंगे नेगेटिव ” उसके होठो पर ज़हर भरी मुस्कान थी ! रोहन समझ गया की वो फंस चुका है ।
“तुमने फोटो कैसे खींचे ?”
“मुझे पता था तुम यही पूछोगे बताता हूँ” इतना कहकर उसने ताली बजायी अंदर से किसी के आने की आहट सुनाई दे रही थी । रोहन उसी तरफ देख रहा था । उस शख्स ने अंदर कदम रखा ।
धड़ाम धड़ाम
रोहन को ये सपना लगा क्योंकि जो अंदर आया था वो और कोई नहीं कजरी थी ।यक़ीनन वो कजरी ही थी । जींस टॉप में होठो में सिगरेट थी । बड़ी अदा से चलती हुई वो रोहन के पास पहुंची और धुआं रोहन के मुँह पर छोड़ते हुए बोली
“कइसन हो बाबू जी “रोहन हैरानी से उसे देख रहा था कजरी तुम ….?
“कजरी उर्फ़ नेहा ”
“तुम का सोचते हो तुमने मुझे रेप किया नहीं…मैं खुद रेप हुई …का समझे ”
ये मेरा साथी है हम ऐसे ही तुम जैसो को फंसाते है और ज़िन्दगी भर माल ऐंठते है ”
रोहन उसे एक टक देखे जा रहा था ।
“तुम सोच रहे हो हमने ये कैसे किया । सुनो ये मेरा दोस्त पब में तुम जैसे लोगो की कुंडली निकालता है फिर मुझे बताता है मैं किसी भी तरह से उन्हें फंसाती हूँ।
जब इसने तुम्हारे बारे में बताया की तुम तो पहले से ही हरामी हो तो मैंने तुम्हारे फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज दी । तुमने तुरंत ही प्लान बना लिया मुझे फंसाने का ! मगर तुम ये नहीं जानते थे की उल्टा तुम फंस रहे थे । गाँव की लड़की की एक्टिंग इसलिए की जिससे तुम्हे मुझे फांसने में आसानी हो ,,,और देखो मैं कितनी जल्दी फंस गयी ,,है न ?
तुम जब मुझे अपने फॉर्महॉउस पर ले गए थे तभी से ये मेरा साथी हमारा पीछा कर रहा था । मैंने चीखने चिलाने की एक्टिंग की और तुम्हे लगा की तुम रेप कर रहे थे ।
तभी इसने हमारे फोटो खींचे और तुम्हे भेज दिए ।
और कुछ …”
“अब पैसे दो और अगली क़िस्त के इंतज़ाम में लग जाओ !
“मगर ….मैं..इतने.पैसे कहाँ से लाऊंगा ?”
“पता है तुम्हारा बाप बहुा अमीर है ,,वहां से लाना ”
पैसे देकर रोहन लुटा पिटा सा वापिस हॉस्टल की तरफ चल दिया । वो तो सोच रहा था की मैं नेहा को ठग रहा हूँ मगर नहीं …..ठगा तो उसे गया था । दांव उलटे पड़े थे और ऐसे उलटे पड़े थे जो शायद ही सीधे हो !!!!
समाप्त
आपकी लेखनी बहुत उम्दा किस्म की है जनाब
अपने बहुत ही रोचक कहानी पेश की है
आप वास्तव में आधुनिक भारत के कलम के जादूगर हो। पध और गध दोनों विधाओ में निपुण हो। हमारी कामना है आप ऐसे ही लिखते रहो।
You have written a very nice story. It reflects the picture of our society.
आपकी लेखनी बहुत ही रोचक है
Aaj ka sach h apki is story me.
Nice jii
Nice
Very nice
Very nice
Very nice story
Nice story
बहुत सुंदर रचना। बधाई आपकी रचना हमेशा काबिलेतारीफ होती है।
बहुत सुंदर, लेखन कला , लाजवाब दोस्त।
Very nice story
Very nice story ?????